बाबा गणिनाथ जी के रथयात्रा का गोरखपुर में भव्य स्वागत
शरद गुप्ता

गोरखपुर । अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा व उत्तर प्रदेश के युवा कमेटी के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ जी के जन्मस्थान पलवैया धाम बिहार से 4 सिंतबर को भव्य रथ यात्रा आरंभ हुआ और प्रदेश के प्रमुख जिलो में भम्रण के कड़ी में गोरखपुर जिले में पहुँचा।
रथयात्रा गोरखपुर के सीमा पर स्थिति गुलरिहा पहुचने पर गाजे बाजे के साथ हजारो लोगों ने स्वागत किया और साथ आये हुये लोगो और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगो को जलपान व भोजन कराया गया और उसके बाद रथयात्रा नाहरपुर, झुगिया, खचांची, मुगलहा पेट्रोल पंप, विष्णु मंदिर, असुरन, धर्मशाला, काली मंदिर, गोलघर, इंदिरा बाल बिहार, टाउन हॉल, शास्त्री चौक, कचहरी, पैडलेगंज, गोरखपुर विश्वविद्यालय, बस स्टेशन, पुलिस लाइन, तरंग क्रोसिंग, सिंधी कॉलोनी, गोरखनाथ मंदिर,10 न0 बोरिंग, मधुर मिलन मैरिज हाल होते हुये शाम 7 बजे मंगलम मैरेज हाल में रात्रि विश्राम किया और सुबह गोरखपुर नगर के विधायक राधा मोहन अग्रवाल ने बाबा गणिनाथ जी की आरती किया और महानगर कमेटी के सौजन्य से छपने वाली पत्रिका संस्कार का विमोचन किया और रथ को झंडी दिखाकर अगले जनपद के लिये रवाना किया।
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया गोरखपुर हुए स्वागत से अभिभूत थे और उन्हें कहा जो मान सम्मान बाबा गोरखनाथ के पावन भूमि पर मिला है उससे हम लोगो का मनोबल और ऊँचा हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोरखपुर महानगर के संयोजक नन्द लाल मद्धेशिया, नाथू राम गुप्ता महानगर अध्यक्ष, अजयकुमार गुप्ता पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष, प्रभुनाथ गुप्ता, जानकी मद्धेशिया, आनंद मद्धेशिया, श्याम बाबू, संदीप गुप्ता, संजय मद्धेशिया, राजेश गुप्ता देवरिया, अमरजीत मद्धेशिया देवरिया, राजेश्वर मद्धेशिया, गौरव मद्धेशिया, अभिषेक मद्धेशिया, पवन, जितेंद्र, रविशंकर, विजय, मुकेश, मनीष, प्रदीप, रूपेश सहित नाहरपुर के मद्धेशिया युवा मंच के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।