नदी में कूदे भगवानपुर के युवक की लाश बरामद
शरद गुप्ता

पीपीगंज, गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज के भगवानपुर गांव के नदी में कूदे युवक अमजद पुत्र रमजान उम्र 28 वर्ष की लाश SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत से आज बरामद कर लिया है। रविवार की रात में पीपीगंज थाना अंतर्गत अकठहवा पुल पर खड़ी बोलरो गाड़ी में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें पता चला की भगवानपुर निवासी अमजद पुल से नदी में कूद गया उसके उपरांत नदी में खोजबीन शुरू हुआ लेकिन शाम तक कुछ नही पता चलने पर कारवाई रोक कर प्रशासन ने SDRF को सूचित किया और आज SDRF की टीम आयी उन्होंने अमज़द के शव को लगभग तीन बजे के आसपास पुल के नीचे नदी से बरामद किया, मौके पर पीपीगंज थाने के अफसर व कैम्पियरगंज तहसील प्रशासन के लोग मौजूद रहे। बॉडी को सील करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
अमजद भगवानपुर चौराहे पर मोबाइल की दुकान करता थाऔर दो वर्ष पूर्व के लगभग इसकी शादी भी हुए थी।इसके पिता सऊदी अरब में कार्यरत है और माता का निधन पहले ही हो चुका है।